Breaking News

बिहार : इस जिलें फिर मिला कोरोना मरीज, 16 वर्ष के किशोर की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

रोहतास जिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शनिवार को आई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 2617 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें 1649 एंटीजन, 948 आरटीपीसीआर एवं 20 ट्रूनेट जांच किए गए थे। कुल 2617 जांच में 2616 निगेटिव एवं 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

अनुश्रवण पदाधिकारी ऋतुराज ने बताया कि पीड़ित 16 वर्शीय किशोर शिवसागर प्रखण्ड का रहने वाला है, उसे कुछ दिन से सर्दी-खांसी कि शिकायत थी, जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका अलाज होम आइशोलेशन में चल रहा है। बताया कि कुल 26 17 जांच में 114 रेलवे स्टेशन पा यात्रियों की भी जांच शामिल है, जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला है।

18 दिन बाद मिला नया पॉजिटिव

जिले में कोरोना के तीसरी लहर के बाद गत दस मई 2022 को कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया था। अब 18 दिन बाद फिर से एक कोरोना पॉजिटिव का माला सामने आया है। मई माह में ही दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी एलर्ट हो गया है। सिविल सर्जन ने जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है, साथ ही लोगों से भी कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.