Breaking News

सुपौल में CM ने मोडल फिजिकल सेंटर का लिया जायजा

सुपौल में पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न बिंदुओं का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीरपुर पहुंचे । सुपौल के बीरपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्होंने कोसी नदी पर रिसर्च को लेकर बन रहे फिजिकल मोडल सेंटर का भी जायजा लिया।ये मॉडल सेंटर देश का दूसरा ओर विश्व का पांचवा फिजिकल मोडल सेंटर है । इसे सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे के आधार बनाया जा रहा ह

इसमें रिवर मार्कोलॉजी से नदी के बहाव की प्रवृत्ति का अध्ययन किया जाएगा। इससे पहले कोसी नदी पर अध्ययन के लिए सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे रिसर्च सेंटर पर इंजीनियरों को जाना होता था। 2008 की कुसहा त्रासदी के बाद यह महसूस किया गया कि कोसी के साथ-साथ बिहार की अन्य नदियों के बाढ़ कटाव की प्रवृति के अध्ययन के लिए एक रिसर्च सेंटर बिहार में बनाया जाए। इसी उद्देश्य से जल संसाधन विभाग द्वारा विश्व बैंक की सहायता से 108 करोड़ की लागत से रिसर्च सेंटर के रूप में फिजिकल मॉडलिंग सेंटर बीरपुर में बनाया जा रहा है।

हालांकि सीएम के कार्यक्रम के दौरान मीडिया की रोक पर पूछे जाने पर सुपौल एडीएम विधुभूषण चौधरी अपने ही आदेशो से मुकडने लगे।सीएम ने फिजिकल मॉडल सेंटर का लेने के बाद पूर्वी कोसी तटबंध के कई कारणों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान उनके साथ पर्यावरण मंत्री मौजूद रहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.