Breaking News

पटना में 24 घंटे के दौरान 16.4 एमएम बारिश: बिहार में दो ट्रफ रेखा, दो दिन तक बारिश होने की संभावना

राज्य के 38 जिलों में बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की शाम तक रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश का यह सिस्टम अगले दो दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के ऊपरी हिस्से से दो ट्रफ रेखा गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा पूरब से पश्चिम होते हुए सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर मध्यप्रदेश से बिहार होते हुए हिमालय क्षेत्र तक जा रही है।

दूसरी, सतह से 3.1 किलोमीटर उत्तर से दक्षिण होते बिहार से उत्तर ओडिशा तक जा रही है। इसके प्रभाव से पटना, गया, नवादा सहित बिहार के सभी हिस्से में मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 मई तक बारिश का सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद फिर उमसभरी गर्मी पड़ेगी।

राजधानी में 24 घंटे में 16.4 एमएम बारिश
पटना में 24 घंटे के दौरान 16.4 एमएम बारिश हुई। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। ये स्थिति गुरुवार की सुबह तक रही। बारिश और तेज हवाओं के प्रभाव से दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। इस दौरान आर्द्रता 88 फीसदी होने से गर्मी का अहसास हुआ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.