Breaking News

कोरोना के चौथी लहर की आशंका तेज, एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित, DMCH में किए गए भर्ती

दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल में संक्रमित मरीजों की भर्ती के लिए पुख्ता इंतजाम है।आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। आपात स्थिति से निबटने के लिए कर्मियों की तैनाती की जा चुकी है।कोरोना की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार रखा गया है। इसमें चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पारा मेडिकल और नन-क्लिनिकल कर्मियों की तैनाती रोस्टर के मुताबिक की गई है।

जिले में फिलहाल 257 बेड तैयार हैं। कोविड मरीजों के इलाज के लिए डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में 120 बेड है। हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) वार्ड में 25 बेड लगाए गए हैं। गहन चिकित्सा कक्ष में 12 बेड का इंतजाम है। कोरोना के एचडीयू और आइसीयू के सभी बेड वेंटीलेटर, आक्सीजन आदि से लैस हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना वार्ड के सामान्य बेड को भी अन्य जीवन रक्षक मशीनों से लैस किया गया है।

बेड पर सीधे आक्सीजन की आपूर्ति के लिए चार प्लांट के इंतजाम है। इसमें से तीन प्लांट चालू हैं। हाई डिपेंडेंसी यूनिट मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। यहां चिकित्सकों के अलावा उ’च गुणवत्ता वाली मशीनें बेड के साथ लगाई गईं हैं। हाई डिपेंडेंसी यूनिट में मरीजों के लिए खास इंतजाम होता है। बताते हैं कि यूनिट में सेंट्रल मानीटर सिस्टम लगा होता है। मानीटर सभी बेड पर लगे मानीटर को कनेक्ट करेगा। इसका एक सेटअप मेडिकल आफिसर के पास होता है। इससे मरीजों पर नजर रखने में सहूलियत होती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.