BIHARBreaking NewsCRIMESTATE

#BIHAR; दीपावली की आतिशबाजी के बाद ज़’हरीली हुई बिहार की हवा, भ’यानक वायु प्रदूषण…

दिवाली के मौके पर बिहार समेत आसपास इ’लाकों में शाम होते ही छतों पर दीये की रोशनी जगमगानाने लगी। चारों ओर दिये चलते नजर आ रहे थे लेकिन आसमान में आ’तिशबाजी के कारण धुआं छाया रहा। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि दिवाली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है।शाम होते ही पटाखे की आवाज से लोग अपनी कानों को बंद कर ले रहे थे। जमीन से लेकर आसमान तक धू’मध’ड़ाम की आवाज सुनाई पड़ रही थी लेकिन दीपोत्सव त्यौहार के कारण लोग उत्साह मना रहे थे।

जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर संदीप लाल ने कहां थी पटाखे की आवाज से ध्वनि प्रदूषण के साथ पर्यावरण को खतरा हो रहा है इससे तो सांस की बढ़ेगी। बीमा’र लोगों की त’बियत ज्यादा ख’राब हो सकती है।दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार 400 से अधिक थोक और खुदरा दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस दिया है लेकिन लाइसेंस में घा’तक पटाखों पर प्र’तिबंध नहीं लगाया गया है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के बीच दिवाली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कहीं से भी कोई छोटी या अप्रिय घ’टना की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.