BIHARBreaking NewsPATNASTATE

CBSE बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से, यहां आठ केन्द्रों पर आठ हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा…

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा इसी महीने से शुरू होनी है जिसमें करीब आठ हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। सीबीएसई के भागलपुर के समन्वयक केके सिन्हा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक और दसवीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से 20 मार्च तक होगी। नवयुग विद्यालय के प्रधानाचार्य और पूर्व समन्वयक चन्द्रचूड़ झा ने कहा कि दसवीं में करीब 45 सौ और 12वीं में करीब 35 सौ छात्र भाग लेंगे।

इसके अलावा वैसे भी अभ्यर्थी होंगे जो पिछली बार फेल हो गए थे। उन्होंने बताया कि शुरू में कुछ वैसे विषय हैं जिसमें कम अभ्यर्थी भाग लेते हैं। जानकारी हो कि भागलपुर में इस परीक्षा के लिए कुल आठ केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए भागलपुर में डीपीएस, डीएवी, नवयुग विद्यालय, जीआरएसएस विद्या मंदिर चंपानगर, एसकेपी विद्या विहार पांच केन्द्र तथा कहलगांव में तीन केन्द्र सेंट्रल स्कूल, संत जोसफ और गुरुकृपा एकेडमी बनाए गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.