BIHARBreaking NewsCRIMESTATEVAISHALI

VAISHALI: लु’टेरों का तां’डव, 10 घंटे में 4 लू’ट की घ’टनाओं को दिया अंजाम, लू’ट लिए 21 लाख रूपए…

बिहार के वैशाली में सोमवार को अप’राधियों ने दिनभर तां’डव म’चाए रखा। सुबह के पांच बजे से दोपहर के तीन बजे तक 10 घंटे में अ’पराधियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार लूट की घट’नाओं को अं’जाम दिया। इन घ”टनाओं में 21 लाख रुपये अ”पराधियों ने लू’टे हैं। सोमवार को सबसे पहले अप’राधियों ने हाजीपुर-पटना मुख्यमार्ग पर स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र के जढुआ में ओम साईं पेट्रोल पंप पर सवा पांच बजे धावा बोला। दो बाइक पर सवार चार अप’राधी पहुंचे और पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद एक कर्मी को लेकर कैश रूम में पहुंचे और लू’ट की घट’ना को अं’जाम दिया। इस दौ’रान अपरा’धियों ने सात रा’उंड फा’यरिंग की और लगभग 03 लाख 4000 रुपये लू’टकर फ’रार हो गए। घ’टना कि सूच’ना पर सदर एसडीपीओ पहुंचे और मा’मले की पड़’ताल शुरू की।

लु’टेरे लॉकर नहीं खोल सके।पेट्रोल पंप लू”ट की वा’रदात के लगभग पांच घंटे बाद अप”राधियों ने” इससे बड़ी लू’ट की घ’टना को अं’जाम दे दिया। इस बार घ’टना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में हुई। आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अप”राधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 13 लाख 90 हजार रुपये लू”ट लिए और आसानी से फ”रार हो गए। इसके पहले भी इस कंपनी की इसी शाखा से पिछले साल 15 लाख रुपए की लू’ट की घ’टना को अ’पराधी अंजा’म दे चुके हैं।घ’टना कि सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष और सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने मा’मले की जां’च में जु’टे ही थे कि बेलसर ओपी और लालगंज थाना क्षेत्र में दो जगह लू’ट’ की घट’नाएं हो गईं। बेलसर के महामूर्ति चौक के पास फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी से 15 हजार कै’श, लगभग एक लाख का सामान और बाइक लू’ट ली गई। इसी के कुछ देर बाद ला’लगंज था’ना क्षेत्र के मानपुर चौक के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के सीएसपी केन्द्र से हथियारबंद अप’राधियों ने लगभग दो लाख रुपये लू’ट लिए और आसानी से फ’रार हो गए। लू’ट की लगातार घट’नाओं से पुलिस परे’शान दिखी। गौरव मंगला, एसपी, वैशाली ने बताया कि रणनीति बनाकर अपराध नियंत्रण के लिए काम पुलिस करने वाली है। कई महीनों से वैशाली में आ’पराधिक घ’टनाएं ते’जी से बढ़ी हैं, लेकिन हम’लोग इसके निवारण के लिए काम कर रहे हैं, जो अप’राधी इन घट”नाओं में शामिल हैं, उनकी गि”रफ्तारी की जा रही है। ज्याद हार्ड कैश रखने वालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों के अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक आज हुई है, जिसमें कई निर्देश जारी किए गए हैं।

Input: Hindustan

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.