BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

कोहरे में लिपटा मुजफ्फरपुर शहर, ठंड से नहीं मिलने वाली है अभी कोई रा’हत…

बिहार में ठंड अभी कम होने वाला नहीं है. शीतलहर से भी फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है.आज सुबह से ही पटना कोहरे से पूरी तरह ढका हुआ है. कोहरे की चादर में सिमटा राजधानीवासियों को ठंड का थर्ड टॉर्चर अभी आगे भी सहना होगा.सर्द पछुआ हवाओं ने सोमवार को पटना और आसपास के क्षेत्रों का पारा गि’रा दिया, जिससे ठंड और बढ़ गई. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में सीवियर कोल्ड डे रहा. पछुआ हवाओं और दिन भर धूप नहीं निकलने की वजह से लोग कां’पते रहे. सुबह घने कोहरे की वजह से 8 बजे तक विजिबिलिटी 150 मीटर रहा.

इस वजह से लोगों के आवाजाही में काफी परे’शानी हुई.आपको बता दें कि सोमवार को पटना सहित राज्य के कुछ हिस्सों में क’ड़ाके की ठंड की च’पेट में रहे. यहां सीवियर कोल्ड की स्थिति रही. वही भागलपुर, पूर्णिया, छपरा सहित कई इ’लाकों में कोल्ड डे रहा.मौसम विभाग के अनुसार पटना के आसपास के मैदानी इ’लाकों में घने कोहरे के कारण धूप नहीं खिलने से दिन का तापमान बढ़ नहीं पा रहा है. जिससे अधिक ठंड पड़ रही है. पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डि’ग्री रहा जो सामान्य से 8 डिग्री कम है. इसी प्रकार भागलपुर का तापमान 16.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से 6 डि’ग्री नीचे है. पूर्णिया का तापमान 19 डि’ग्री रहा. जो 22.6 डि’ग्री तक होना चाहिए था. वही, गया में दिन में धूप खिलने से वहां का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 6 डि’ग्री तापमान था.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.