BIHARBreaking NewsSTATE

मुजफ्फरपुर : हटिया-गोरखपुर के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन

मुजफ्फरपुर : हटिया-गोरखपुर के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन

मुजफ्फरपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए हटिया और गोरखपुर के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुूरू किया है। पॉच फेरों के लिए 08187 अप हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन हटिया से 05 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा। वहीं 08188 डाउन गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 06 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

08187 अप हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 05 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रांची 00.15 बजे मूरी से 01.22 बजे, बरकाकाना से 03.00 बजे, डाल्टेनगंज से 06.07 बजे,गढ़वा रोड से 07.25 बजे, डेहरी ऑनसोन से 08.08 बजे, सासाराम से 08.30 बजे, भभुआ रोड से 08.57 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 10.30 बजे, वाराणसी से 12.25 बजे, मऊ से 13.40 बजे, बेल्थरा रोड सेे 14.12 बजे तथा देवरिया सदर से 15.20 बजे छूटकर 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

08188 डाउन गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 06 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.35 बजे, बेल्थरा रोड से 21.10 बजे, मऊ से 21.45 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00.50 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 02.20 बजे, भभुआ रोड से 02.58 बजे, सासाराम से 03.22 बजे, डेहरी ऑनसोन से 03.42 बजे, गढ़वा रोड से 04.43 बजे, डालटनगंज से 05.14 बजेे, बरकाकाना से 08.35 बजे, मूरी से 09.40 बजे तथा रांची से 11.30 बजे छूटकर 11.50 बजे हटिया पहुॅचेगी।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार नेबताया कि फेस्टिवल स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच होंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.