BIHARBreaking NewsSTATE

तीसरी लहर को लेकर तैयारी / मुजफ्फरपुर में 447 बड़े सिलेंडर, 337 छोटे सिलेंडर की हुई व्यवस्था

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर स्तर पर तैयारी मुकम्मल की जा रही है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बेडों को उप्लब्ध कराया गया है। साथ ही, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

इसके अलावा सभी प्रखंडों से तीन चिकित्सा पदाधिकारी, तीन जीएनएम और 9 एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान 447 बड़े सिलेंडर, 337 छोटे सिलेंडर और 261 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। एसकेएमसीएच में 200, बीबी कॉलेजिएट में- 220 व एमसीएच विंग में 100 बेड की व्यवस्था की गई है।

वार्डों में भी तैयारी

जिले के SKMCH में 200, बीबी कॉलेजिएट में 220 व एमसीएच विंग में 100 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सभी सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10 वार्ड विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.