BIHARBreaking NewsSTATE

रांची- धनबाद हाईवे पर भी’षण हा’दसा / कार में सवार 5 जिंदा ज’ले, बस से हुई सीधी टक्कर में ज’लकर राख हो गया फोर-ह्वीलर

झारखंड के धनबाद-रांची हाईवे पर बुधवार सुबह-सुबह भीषण हादसा हुआ है। इसमें 5 लोग जिंदा जल गए हैं। घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के NH-23 के मुरुबंदा इलाके की है। यहां विपरीत दिशा से आ रही कार और बस की सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बस में सवार सभी यात्री कूदकर भाग गए। कार सवार यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने पहुंची। कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। बस का भी आधे से ज्यादा हिस्सा जल चुका है। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

कार की लपटें इतनी तेज थी कि इसमें सवार लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला।

कार की लपटें इतनी तेज थी कि इसमें सवार लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला।

ग्रामीणों की आंखों देखी- तेज रफ्तार में बिगड़ा कार का बैलेंस

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी। कार रांची से आ रही थी। कार काफी स्पीड में थी। मुरुबंदा के पास ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया। वह सड़क पर कभी लेफ्ट तो कभी राइट जा रही थी। बस ड्राइवर ने कार को बचाने की बहुत कोशिश की। कार के साथ उसने भी अपनी साइड बदली, लेकिन देखते ही देखते कार बस के अगले हिस्से में जा घुसी और चंद सेकेंड में ही कार में आग लग गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों को पहचानने की कोशिश की जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों को पहचानने की कोशिश की जा रही है।

जान बचा कर भागे बस यात्री

ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार लोगों को तो निकलने का मौका तक नहीं मिला, लेकिन घटना के बाद बस में सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सभी बस से कूदकर भागने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कार से कंकालों को निकालने का काम शुरू हो गया है। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। वहीं घटना के बाद NH पर आवागमन रुक गया है। इसके कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।

घटना के तीन घंटे बाद शवों को घटना स्थल से हटाया गया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई।

घटना के तीन घंटे बाद शवों को घटना स्थल से हटाया गया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई।

पटना की है कार

कार के रजिस्ट्रेशन से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक कार बिहार के पटना की है। रामगढ़ पुलिस की जांच में यह निकल कर सामने आ रहा है कि कार (BR 01 BD 6318) आलोक रोशन के नाम से रजिस्टर्ड है। इनका स्थायी पता पंचशिव मंदिर के पीछे कंकड़बाग में है। हालांकि, अभी तक पुलिस की मृतकों के परिजन से बातचीत नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.