BIHARBreaking NewsSTATE

पशुपति पारस ने चिराग पासवान की बैठक को बताया अ’वैध, कहा- कुछ लोग प्रेशर पॉलिटिक्स के कारण हो गए शामिल

लोजपा में चाचा-भतीजे की लड़ाई तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. आज रविवार को दिल्ली में चिराग गुट की हुई बैठक के बाद अब पारस गुट एक्शन में आ गया है. अभी अभी आ रही खबर के अनुसार, अपने गुट के चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने काफी गुस्से में चिराग पासवान पर तंज कसा है. उन्होंने चिराग पासवान पर प्रेशर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है.

लोकसभा में ससंदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस ने चिराग की ओर से आज की बुलाई गई बैठक को अवैध बताया है. उन्होंने कहा कि चिराग को बैठक करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रेशर पॉलिटिक्स की वजह से कुछ लोग चिराग की बैठक में शामिल हो गए हैं. वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.

इतना ही नहीं, पशुपति कुमार पारस ने भी दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती पर पटना में बड़ा कार्यक्रम करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि आज ही चिराग पासवान ने दिल्ली में बैठक कर 5 जुलाई को हाजीपुर में आशीर्वाद यात्रा निकालने की घोषणा की है. इसके बाद ही पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर जमकर बरसे और उनकी ओर से आयोजित बैठक को अवैध बताया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.