मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार के मौसम में इन दिनों काफी परिवर्तन देखा जा रहा है. यही कारण है कि आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. गरज के साथ बिजली गिरने की अधिक संभावना है. साथ ही आने वाले अगले 24 घंटों के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी.
बिहार के मौसम में फिर से बदलाव दिखने लगा है. तापमान में भी हल्की वृद्धि होने लगी है. राज्य के कई स्थानों पर मौसम शुष्क रहा, वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और अधिकांश भागों में बादल छाए रहे.
बिहार के बहादुरगंज में 6 मिलीमीटर, फुलपरास-हुसैनगंज में 4 मिलीमीटर, झंझारपुर-निर्मली में 3 मिलीमीटर, पूर्णिया, बलरामपुर. कटिहार, त्रिवेणी, बांका, मनिहारी, सुपौल, पिपराही में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सबौर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


Input : Live cities
Leave a Reply