BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

मुजफ्फरपुर : निजी अस्पतालों को दिए जाएंगे मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में बेकार पड़े वेंटीलेटर

कोरोना से संकट से जूझ रहे लोगों को बचाव के लिए अब सदर अस्पताल के वेंटीलेटर को निजी अस्पताल को दे दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि जूरन-छपरा के एक अस्पताल को वेंटीलेटर दिया जाएगा। विभाग का निर्देश है कि निजी अस्पताल को तीन महीने के लिए वेंटीलेटर दिया जाएगा। कोरोना का असर खत्म होने पर वेंटीलेंटर को फिर से अस्पताल में वापस ले आया जाएगा। फिलहाल सदर अस्पताल में एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं जो वेंटीलेंटर को चला सकें। इसके माध्यम से मरीजों का इलाज करने के लिए ट्रेंड तकनीशियन की आवश्यकता है, जो सदर अस्पताल के पास अभी नहीं है। कोरोना के कोहराम के बीच गई निजी में अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी सामने आ रही है। जिसके कारण मरीजों को वेंटीलेटर की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसलिए यह कदम उठाया जाएगा।

पड़ा है अनुपयोगी

सदर अस्पताल में उपकरण की खरीदारी हुई, लेकिन उसके लिए तकनीशियन की बहाली नहीं हुई। वेंटीलेटर अनुपयोगी पड़ा हुआ है।

पताही कोविड अस्पताल को जल्द कराएं चालू

मुजफ्फरपुर : पताही कोविड केयर अस्पताल को जल्द चालू कराने की मांग की है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री सज्जन शर्मा ने ई-मेल भेजकर प्रधान मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। कहा है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चैंबर कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहा है। जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग से एक टीकाकरण केंद्र की स्थापना की गई थी, जिसमें व्यापारी वर्ग के लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में सामान्य नगरवासियों को भी टीका लगाया जा सका। प्रशासन द्वारा सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप एक कोविड सेंटर बनाया गया है जिसमें अस्पताल की तरह व्यवस्था नहीं है। इस केंद्र में अभी सिर्फ आउटडोर सेवा दे कर एंटीजेन-टेस्ट ही किया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है। अभी की आपात परिस्थिति में पताही के अस्पताल को तत्काल चालू किया जाए। ताकि और लोगों की जान बच सके। सभी जन-प्रतिनिधियों से भी अनुरोध है कि इसमें अपना सहयोग देकर अपनी जिम्मेवारी निभाएं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.