भगोड़े स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद के म’सले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- ‘हमने उसका पासपोर्ट र’द्द कर दिया है और नए आवेदन को भी अस्वीकार कर दिया है। हमने अपने सभी हाई कमि’शन को अवगत करा दिया है कि यह व्यक्ति अ’पराध के कई मा’मलों में वां’छित है। हमने अपने हाई क’मिशन को स्थानीय सरकार को इससे अवगत कराने के लिए कहा है।’वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आज साफ किया कि सूडान की फैक्टरी में छह भारतीय मा’रे गए थे। फैक्टरी में 58 भारतीय मजदूर काम कर रहे थे। आठ भारतीय अ’स्पताल में भ’र्ती हैं और 11 अज्ञात हैं। 33 भारतीय सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि पहले कहा गया था कि सूडान की फैक्टरी में हुए ब्लॉ’स्ट में 18 भारतीय मा’रे गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 3 दिसंबर को नाइजीरिया के पास ऊंचे समुद्र में जहाज से ‘नैव नक्षत्र’ जहाज के 18 भारतीय चालक दल के सदस्यों का अ’पहरण कर लिया गया था। इस मामले में हम नाइजीरियाई अधि’कारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत-जापान समिट 15-17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कुलभूषण जाधव को दूसरे राजनयिक पहुंच के बारे में कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तानी पक्ष के संपर्क में हैं। हमने ICJ के फैसले के आलोक में पाकिस्तान से तत्काल और प्रभावी राजनयिक पहुंच देने के लिए अनुरोध किया है।गौरतलब है कि दु’ष्कर्म और बच्चों को गैरकानूनी रूप से बं’धक ब’नाकर रखने के आ’रोपित स्वयंभू धर्मगुरु नि’त्यानंद के बारे में पता चला है कि उसने इक्वाडोर के नजदीक एक द्वीप पर हिंदू राष्ट्र ‘कैलासा’ का निर्माण किया है जिसका अपना ध्वज और राजनीतिक व्यवस्था है। उसके बिदादी आश्रम में ही 2010 में नित्यानंद का पहला स्कैंडल सामने आया था जो अब खाली हो चुका है। आ’पत्तिजनक हा’लत में एक अभिनेत्री के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था और उसके बाद वह करीब आठ साल तक अज्ञा’तवास में रहा।
एक साल पहले वह नए अवतार में सामने आए थे। कत्थई रंग और बाघ की खाल की मिलीजुली वेषभूषा में वह चेहरे पर दाढ़ी और मूछों के साथ सामने आया थे। उनके हाथ में त्रिशूल और गले में मनके की माला थी। अहमदाबाद स्थित ‘योगिनी सर्वज्ञपीठम’ आश्रम से दो लड़कियों के ला’पता होने के बाद पिछले महीने नित्यानंद के खि’लाफ एफआइआर भी द’र्ज की गई थी। उन पर अप’हरण और चंदा वसूलने के लिए बच्चों को गलत तरीके से बंधक बनाकर रखने के आ’रोप लगाए गए थे। बताया जाता है कि नेपाल के रास्ते देश से फ’रार हो गया है। उसके बारे में यह जानकारी वेबसाइट से पता चली है।
Leave a Reply