Breaking NewsBUSINESS

सोने की कीमतों में हल्की बढ़त, चांदी 70 हजार के पार, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव

नई दिल्ली: Gold Price Today: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) पर सोने के भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली है. सोने में अप्रैल का फ्यूचर ट्रेड 58.00 रुपये की तेजी के साथ 46,959.00 रुपये के लेवल पर था. वहीं, चांदी (Silver Price Today) का मार्च का फ्यूचर ट्रेड 140.00 रुपये की तेजी के साथ 70,572.00 रुपये के लेवल पर था. आपको बता दें सोने की कीमतों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन चांदी की कीमत एक बार फिर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई है.

इंटरनेशनल मार्केट का हाल

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.15 डॉलर की तेजी के साथ 1,813.54 डॉलर प्रति औंस के रेट पर था. वहीं, चांदी का कारोबार 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 28.08 डॉलर के लेवल पर था.

दिल्ली में 23 फरवरी को सोने का भाव-

22 कैरेट गोल्ड का भाव – 45410 रुपये
>> 24 कैरेट गोल्ड का भाव – 49530 रुपये
>> चांदी का भाव – 70500 रुपये

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को गोल्‍ड के भाव में 278 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. वहीं, चांदी 265 रुपये उछलकर 68,587 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.

अब तक 10 हजार रुपये हो चुका है सस्ता
इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.