BREAKING . गायघाट के लोमा में बनने वाले पंचायत भवन का SDO ने किया निरीक्षण” अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश
दीपक कुमार। गायघाट
गायघाट । गुरुवार को एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने प्रखंड के लोमा में बनने वाले पंचायत सरकार भवन पर ग्रामीणों द्वारा उपजे विवाद के बाद स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ डां विमल कुमार, सीओ राघवेन्द्र राघवन साथ रहे। एसडीओ ने बताया कि लोमा पंचायत में लगभग करोड़ रूपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराना है। इसका निरीक्षण आज किया गया है। निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल को देखकर इस पर पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्देश अधिकारी को दिया है और संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने का कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है। साथ पंचायत के मुखिया को बताया गया है कि तय समय पर सभी लोग अपना अपना काम पूरा कर लें और काम पूरी तरह से ठोस होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काम में कोई कोताही अगर बरती जाएगी तो कार्रवाई होना तय है। सरकार के द्वारा जो नक्शा दिया गया है उसी के अनुरूप पंचायत सरकार भवन को बनाना है। उसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि यह पंचायत भवन के बन जाने से पंचायत के लोगों को काफी सुविधा होगी विशेष करके लोमा पंचायत के लोगों को बेहतर सुविधाएं इस पंचायत सरकार भवन से मिलेगी। पंचायत के लोगों को जाति आवासीय के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। निरीक्षण के बाद एसडीओ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। अधिकारियों से बातचीत कर कई दिशा निर्देश दिए। उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ एसडीओ से मिलने को लेकर मुख्यालय गेट पर पहुंचने लगीं। लोगों ने एसडीओ से बताया कि राशन वितरण मामले लापरवाही और दाखिल ख़ारिज में वसूली को लेकर शिकायत की। एसडीओ ने कहां की दोषी जो भी होंगे। बख्शे नहीं जाएंगे।



Leave a Reply