Breaking NewsNational

‘मन की बात’ में बोले PM मोदी- खूब चुनौतियां आईं, हमने हर सं’कट से सबक लिए

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann ki baat) के वर्ष 2020 के अंतिम प्रसारण के जरिये देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया. साथ ही देश में आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की. उन्‍होंने कहा कि 4 दिन बाद 2021 आ जाएगा. हम कामना करते हैं कि देश 2021 में आगे बढ़े. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है. चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए. कोरोना के कारण दुनिया में स्‍पलाई चेन को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए.

  • पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविंद सिंह जी को भी नमन किया.
  • 11:28(IST)पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गीता का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा कि गीता भगवान श्रीकृष्‍ण की वाणी है. गीता जीवन के हर संदर्भ में प्रेरणा देती है.
  • 11:27(IST)केसर सदियों से कश्‍मीर से जुड़ा है. कश्‍मीरी केसर को जीआई टैग मिलने से नई पहचान मिली. इसमें औषधि के गुण हैं.
  • 11:21(IST)पीएम मोदी ने कहा कि देश में 2014 से 2018 के बीच तेंदुओं की संख्‍या में 60 फीसदी तक इजाफा हुआ है.
  • 11:17(IST)पीएम मोदी ने कहा- ग्‍लोबल बेस्‍ट चीजों को भारत में जरूर बनाना चाहिए. इसके लिए स्‍टार्ट अप आगे आएं
  • 11:15(IST)पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश में बने उत्‍पादों के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने की अपील की है.
  • 11:13(IST)देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने इस बदलाव को हमसूस किया है।

    मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है।

    चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए।

    कोरोना के कारण दुनिया में Supply Chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए।
  • 11:13(IST)पीएम मोदी ने कहा कि यह जीरो इफेक्‍ट, जीरो डिफेक्‍ट के साथ काम करने का वक्‍त है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.