BIHARBreaking NewsSTATE

बिहार में बंद समर्थकों ने कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं कर रहे सड़क जाम

  • Bharat Bandh in Bihar: भारत बंद के दौरान बिहार के आरा और जहानाबाद में सड़क पर उतरे लोगों का उत्पात देखने को मिला है. आरा में पूर्वी गुमटी के पास बंद समर्थकों ने एक अल्टो कार का शीशा तोड़ दिया तो वहीं जहानाबाद में भारत बंद के दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने कई वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने टायरों से हवा निकालने मामले ने एक युवक को पकड़ा तो बंद समर्थक पुलिस से उलझ गए और नौबत हाथापाई तक की आ गई.
  • 09:48 (IST)Bharat Bandh in Bhojpur: कृषि कानून के विरोध में भोजपुर में माले कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम. जिले के जगदीशपुर थाना के इसाड़ी बाजार के पास माले कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम. भारत सरकार के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी. नाराज लोग कृषि कानून बिल वापस लेने की कर रहे है मांग
  • 09:44 (IST)Bharat Bandh in Muzaffarpur: भारत बंद को लेकर मुजफरपुर में विपक्षी दलों ने पब्लिक यातायात को ठप करा दिया है. मज़फ्फरपुर से दरभंगा मधुबनी की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हो जाने से वो लोग परेशान हैं जो जरूरी काम से घरों से निकल चुके हैं
  • 09:39 (IST)Bharat Band in Nawada: विपक्ष के द्वारा किसान बिल के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का असर नवादा में भी देखने को मिल रहा है. महागठबंधन के नेता सुबह से ही आक्रोश मार्च निकालकर सड़क पर उतर गए हैं. इस विरोध मार्च में आरजेडी,माले एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद करा रहे हैं. राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की मौजूदगी में राजद कार्यालय से एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सभी प्रतिष्ठानों को बंद कराने का कार्य कर रही है
  • 09:15 (IST)आरा- कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद के दौरान आरा में माले कार्यकर्ताओं ने आरा-मोहनिया NH को जाम किया. जगदीशपुर के इसाढ़ी,नयका टोला और बजरंग चौक पास बंद समर्थकों ने किया सड़क जाम.
  • 09:10 (IST)पटना. #केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. पटना में भी बंद का असर दिख रहा है
  • 09:07 (IST)सुपौल- नए कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए उसके खिलाफ आहूत भारत बंद को लेकर सुपौल में अहले सुबह महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए है.  राजद, वाम दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह लगभग 8 बजे ही लोहिया नगर रेलवे ढाला को जाम कर ट्रेन परिचालन और एनएच 327 पर  सुपौल -राघोपुर 05516 डाउन ट्रेन को भी लोहियानगर रेलवे ढाला के पास रोक दिया गया. ट्रेन लगभग 1 घंटे विलंब हो चुकी है. बंद समर्थकों ने कृषि कानूनों को अविलंब वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने आदि की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.