Breaking NewsDELHINationalSTATE

बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाने पर रवि किशन से ना’राज हुईं जया बच्चन, कहा- ‘कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं’

लोकसभा (Lok Sabha) के बाद आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी आज बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठा है. राज्यसभा में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि मनोरंजन जगत के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है. इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे नाली कहा है. मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहती है.’

जया बच्चन ने लोकसभा में सोमवार को बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला उठाने पर भी नाराजगी जताई. जया बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें ही छेद कर रहे’. जया ने कहा कि चंद लोगों के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जा सकता है. बता दें कि गोरखपुर से लोकसभा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को सत्र के पहले दिन बॉलीवुड में ड्रग्स सेवन का मुद्दा उठाया था.

रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा था, ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘ड्रग्स की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है. कई लोगों को पकड़ा गया है. NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश के अंत के लिए मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.’

उन्होंने आगे कहा कि देश के युवाओं को बर्बाद करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं. पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हर साल की जाती है. इसे पंजाब और नेपाल के जरिए भारत में लाया जाता है.’

बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB कर रही है. इसे लेकर ही NCB ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.