Breaking NewsCRIMEMADHYA PRADESH

#MP; ड्यूटी के दौ’रान वाट्सऐप पर चैटिंग कर रहा था पुलिसकर्मी, SP ने पांच पुलिसकर्मी को किया स’स्पेंड..

मध्यप्रदेश में जबलपुर शहर के संवेदनशील इ’लाके में शनिवार को सुरक्षा के लिये तै’नात पुलिसकर्मियों में से पांच को वाट्सऐप पर चैटिंग करने के आ’रोप में नि’लंबित कर दिया गया है।जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सिंह ने रविवार को बताया कि सुरक्षा में तै’नात पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौ’रान वाट्सऐप पर चैटिंग करने के आ’रोप में निलं’बित किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को शहर के संवेदनशील इ’लाकों में सुरक्षा के लिये तै’नात किया गया था।

एसपी ने संवेदनशील इ’लाकों में औ’चक निरीक्षक के दौरा’न इन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त देखा था। अयोध्या मा’मले में शनिवार को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बं’दोबस्त कड़े कर दिये गये हैं।सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इला’कों में 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तै’नात किये गये हैं तथा लगभग 25 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गयी हैं। इसके अलावा पुलिस पूरे शहर में चौकसी गश्त कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.