BOKAROBreaking NewsJHARKHAND

मनरेगा के तहत योजनाओं पर तीव्र गति से किया जाए कार्य : उपायुक्त

मनरेगा के तहत योजनाओं पर तीव्र गति से किया जाए कार्य : उपायुक्त

रामगढ़ : कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लोग डॉन की अवधि को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले में कोरोना एवं मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की समीक्षा की। गाइडलाइन के बाद रेड जोन से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों/ लोगों को क्वॉरेंटाइन करने हेतु बनाए गए सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर की समीक्षा करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो यह हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों से उनके उनके उनके क्षेत्र में बनाए गए सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, भोजन, शौचालय, मेडिकल टीम की उपस्थिति आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं सभी को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सेंटर का निरीक्षण कर स्वयं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया।

श्री सिंह ने बैठक में मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस प्रकार से कार्य करने का निर्देश दिया कि सरकारी क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों से संबंधित हर गतिविधि की सही तरीके से मॉनिटरिंग की जा सके। श्री सिंह ने सभी सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में अलग-अलग पालीयों में कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर 24X7 सुरक्षा व्यवस्था एवं सभी तरह के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्री सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अविलंब रूप से देश के अलग-अलग राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों की जानकारी जिसमें आधार कार्ड, बैंक डिटेल आदि इकट्ठा करने का कार्य करें। श्री सिंह ने सभी प्रखंडों में संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए लोगों को रखने हेतु बनाए गए आइसोलेशन सेंटर की समीक्षा करते हुए वहां भी सभी तरह के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान से सिंह ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से होम क्वॉरेंटाइन के सभी नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति के द्वारा भी होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं किया उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कोविड-19 की जांच हेतु लिए जा रहे सैंपल की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कोरोना जांच हेतु सैंपल लेने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए जैसे जो प्रवासी मजदूर लोग रेड जोन से पहले वापस आए हैं उनके कोविड-19 पर लेने का कार्य पहले किया जाए। बैठक के दौरान श्री सिंह ने मौजूद फ्लाइंग स्क्वायड के सभी अधिकारियों को प्रतिदिन उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं एवं आवश्यक सेवाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया। देश के अलग-अलग राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को दिए जाने वाले फूड पैकेट की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वापस लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को एक फूड पैकेट जिसमें चावल, दाल, आटा, तेल , नमक आदि दिया जाना है, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों को यह पैकेट उपलब्ध हो। बैठक के दौरान मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए हमारे लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि हम उनकी होम क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें रोजगार से जोड़ सकें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में कई योजनाओं की शुरुआत की गई है जिसके तहत योजना चिन्हित करने का कार्य किया जा चुका है, इसलिए आप सभी अविलंब रूप से उस पर कार्य करना शुरू करें एवं सुनिश्चित करें कि वापस लौटने वाले सभी प्रवासी मजदूरों का मनरेगा जॉब कार्ड बन गया हो अगर उनमें से किसी के पास अब तक मनरेगा जॉब कार्ड नहीं है तो अविलंब उसे बनाया जाए ताकि उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा ने सरकार द्वारा शुरू किये गए सभी योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों की प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कृति श्री जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.