BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

आज मिले तीनो कोरोना पॉजिटिव इस तरह से पहुंचे मुजफ्फरपुर, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा प्रशासन !

आज मुजफ्फरपुर जिले में तीन कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से दो बोचहां से और एक कांटी से संबंधित हैं।कांटी से संबंधित मरीज की उम्र 27 वर्ष है और वे सूरत ,गुजरात से मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं जबकि बोचहां से संबंधित मरीज की उम्र क्रमश 19 और 20 साल की है। इनमें से एक मरीज लुधियाना पंजाब से और एक दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचा है। इस तरह से जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो चुकी है।तीनों पॉजिटिव पाए मरीजों को मेडिकल टीम द्वारा कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा। तीनों पॉजिटिव मरीजों के क्लोज कांटेक्ट की तहकीकात की जा रही है।

वहीं आपको बता दे की बीते 12 मई को जिले में जो तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिनमें से दो बोचहां और एक पारू से संबंधित है । उक्त तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा था।तीनों मरीज कल प्रथम जांच के बाद नेगेटिव पाए गए थे।इसके पूर्व 09 और पुनः तीन कुल 12 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इस तरह कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जंग में फतह हासिल की है।कल जिनके जांच नेगिटिव आये थे उन तीनों मरीजों को आज उनके घर होम कोरोनटाइन के लिए भेज दिया गया। इस तरह से जिले में कुल 12 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.