Breaking News

भूकंप के 2 जोरदार झटकों से सहमा दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत

नई दिल्ली: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों (Delhi NCR Earthquake) सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मंगलवार दोपहर 14:25 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. इसमें पहले 2:25 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 रही. इसके करीब आधे घंटे के भीतर ही दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही. इस भूकंप का कंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था और इस कारण इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए.

भूकंप आने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनसे न घबराने की अपील की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं. कृपया अपनी इमारतों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं. लिफ्ट का उपयोग न करें. किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें. चंडीगढ़ और जयपुर सहित उत्तर भारत के अन्य हिस्से में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.