Breaking News

किस्मत नहीं दे रही साथ और बिगड़ रहा हर काम, तो मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय

Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित है. मंगलवार के दिन किए पूजा-पाठ और व्रत से भगवान प्रसन्न होते हैं और जीवन के सारे दुख-दर्द व संकटों को दूर कर देते हैं. ज्योतिष में भी मंगलवार के दिन को  पूजा-पाठ के लिए बहुत ही शुभ माना गया है.

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ कुछ उपायों को करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं. इन खास उपायों से आप हनुमान जी को भी प्रसन्न कर सकते हैं. जानते हैं मंगलवार से जुड़े उपायों के बारे में.

मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)

  • मंगलवार के दिन सुबह स्‍नानादि के बाद हनुमान मंदिर जाएं और भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं. साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली सभी बाधाओं को शीघ्र ही दूर कर देते हैं.
  • आर्थिक संकट से छुटकारा के लिए मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं.अगर ये चीजें बंदरों को खिलाना संभव न हो तो आप किसी गरीब या जरूरतमंदको इन चीजों का दान कर सकते हैं. इस उपाय को 11 मंगलवार तक करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
  • घर पर कोई छोटा बच्चा है और वह खूब रोता है तो मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख बच्चे के बिस्तर के नीचे लगा दें.
  • मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इससे हनुमान जी की कृपा से जीवन की समस्त समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
  • हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को शाम में हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं.
  • मंगलवार के दिन जौ के आटे में काला तिल और तेल मिलाकर एक रोटी बनाएं. इस रोटी को तेल और गुड़ चुपड़कर नजर लगने वाले व्यक्ति या बच्चे से सात बार वारकर भैंस को खिला दें. इससे बुरे नजर का प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.