मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले भाजपा के देशव्यापी अभियान ‘सेवा पखवाड़ा’ के प्रथम दिन रविवार को जिला भाजपा ने ‘दिव्यांग जन’ सेवा सहयोग के तहत स्थानीय कलमबाग रोड स्थित मूक बघिर केन्द्र एवं गौशाला रोड स्थित बागेश्वरी मूक बघिर केन्द्र के बच्चों के बीच पाठ्य सामाग्री, फल मिठाई का वितरण किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मूक बघिर केन्द्र के बच्चों के बीच कौपी, कलम पेंसिल सेट, फल, बिस्किट चौकलेट एवं मिठाईयां बांट प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान उत्साहित बच्चों ने भी सांकेतिक भाषा में अपनी खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री के दिर्घायु होने की कामना की।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि दिव्यांग होना कोई अभिशाप नही बल्कि दिव्यांग हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। दिव्यांगों ने अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों के साथ पैरालंपिक में भी सामान्य खिलाड़ियों से अधिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे जो बोल नही पाते सुन नही पाते किन्तु एक सामान्य बच्चों की तरह उनके अंदर भी कुछ कर गुजरने का ज़ज्बा है आज जरूरत है कि हमारा समाज उन्हें प्रोत्साहित करे उनसे स्नेह रखते हुए उनका सम्मान और अपेक्षित सहयोग करे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिव्यांगों के लिए चलाई जा रहीं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को बहुत सहायता प्रदान की है, “लेकिन प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया सबसे बड़ा उपहार ‘दिव्यांग’ नाम है। इसने दिव्यांगों के प्रति पूरी दुनिया का नजरिया बदलने का काम किया है। पहले विकलांगता शब्द के साथ उपेक्षा और अपमान का भाव होता था।”
उन्होंने दिव्यांगों का आह्वान किया कि वह किसी पर बोझ नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान सामान्य व्यक्ति से कम नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दिव्यांगों के उत्थान और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत और संकल्पित है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने मूक-बधिर केन्द्र के संचालक उपेंद्र चौधरी एवं संजय कुमार का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया और दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उनके प्रयास की सराहना की।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र शाहु, सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला मंत्री रामश्रेष्ठ सहनी, मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, आलोक राजा, मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री, फेंकूराम, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, राकेश पटेल, साकेत शुभम, ममता रानी, मीना कुमुद, लाली जालान, संजुला, आरती श्रीवास्तव, रेणु गुप्ता, उदय शंकर झा, रंजन ओझा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply