Breaking News

जनसूराज पदयात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रशांत किशोर, समाजसेवी भूषण झा ने किया भव्य स्वागत

प्रशांत किशोर के जनसुराज पदयात्रा का कुनबा लगातार बिहार में बढ़ता ही जा रहा है। इसी सिलसिले में जन सुराज के सूत्रधार एवं राजनीतिकार प्रशांत किशोर अपने पदयात्रा के दौरान आज मुजफ्फरपुर पहुंचे।।

जहां मुजफ्फरपुर के सरैयागंज स्थित युवी टावर में समाजसेवी भूषण झा द्वारा फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं भूषण झा का पूर्ण समर्थन प्रशांत किशोर के साथ रहा। भूषण झा ने बताया कि देश प्रदेश में विकल्प की बहुत कमी है, इस बीच एक नए विकल्प के रूप में प्रशांत किशोर उभर कर आ रहें हैं।। पहले जो दो से तीन पार्टियों में ही लोग उलझ कर रह जाते थें उन सभी जनता के लिए बेहतरीन विकल्प है प्रशांत किशोर।। उन्होंने बताया कि पदयात्रा को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखा।।

यह पदयात्रा रामगढ़ सिकंदरपुर मोड़ चौक से लेकर अखाड़ाघाट, बालुघाट, सिकंदरपुर ओपी, कृष्णा टॉकीज , सरैयागंज टावर, अघोरिया बाजार, अमर शहीद भगवान लाल पुस्तकालय तिराहा, कल्याणी चौक तक पदयात्रा की।।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.