मुजफ्फरपुर में एक युवक दादर पुल से बूढ़ी गंडक नदी में कूद गया। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। काफी देर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस कारण लोग आक्रोशित हो रहे हैं। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है।

मौके पर लोगों की भीड़।
बता दें कि रविवार को सुबह 11 बजे अहियापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी चुलाही राय का 20 साल का बेटा छोटू राय बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। रविवार को वह चाचा के साथ अपने घर से डॉक्टर को दिखाने बाइक से जा रहा था। रास्ते में दादर पुल पर वह चलती बाइक से उतरा और बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी।

बूढ़ी गंडक नदी
काफी देर होने के बावजूद एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो रहे हैं। आक्रोशित लोगो ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म करवाया। करीब डेढ़ घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। छोटू की तलाश के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
छोटू के चाचा राजीव कुमार ने बताया कि छोटू कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। पढ़ाई को लेकर थोड़ा टेंशन में रह रहा था।

इसी बाइक से जा रहा था डॉक्टर के पास।
पूरे मामले पर अहियापुर थाना के दरोगा राहुल कुमार ने बताया कि एक युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply