Breaking News

पटना-डीडीयू रेलखंड पर क्लोन स्पेशन ट्रेन का पेंटोग्राफ टूटा:डाउन लाइन पर डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित, ओएचई लाइन भी ठप

पटना-डीडीयू रेलखंड पर बरूना और डुमरांव स्टेशन के बीच क्लोन स्पेशल ट्रेन का पेंटोग्राफ टूट गया। जिस कारण डाउन लाइन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। 06509 बेंगलुरू-दानापुर क्लोन स्पेशल ट्रेन जैसे ही बक्सर स्टेशन से खुलकर बरूना स्टेशन के पास पहुंची। पोल संख्या 647/10 के पास लोको संख्या 39005 का पेंटोग्राफ टूट गया।

यात्रियों को काफी परेशानी हुई

बक्सर स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने कहा कि जैसे ही इस बात की सूचना दानापुर कंट्रोल को मिली तुरंत मौके पर तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल रवाना हुआ और 1 घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर परिचालन को सुचारू कराया गया। पेंटोग्राफ टूटने के साथ ओवर हेड वायर की विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी गई, जिसके कारण गर्मी में यात्रियों काफी परेशानी हुई। तकनीकी खामी दूर होने के बाद ट्रेन 10:38 में आगे बढ़ी।

अन्य ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा किया

डाउन मेन लाइन प्रभावित होने से अन्य ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया। इस दौरान डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी, जनसाधारण एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस, उधना दानापुर एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस सहित अन्य कई डाउन ट्रेनें प्रभावित हुई। तकनीकी खामी दूर होने के बाद डाउन लाइन से पहली ट्रेन 06509 बेंगलुरू-दानापुर क्लोन स्पेशल ने डुमरांव स्टेशन को 10:59 में क्रॉस किया जबकि डुमरांव स्टेशन पर 03294 डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी अपने समय से करीब डेढ़ घंटे लेट डुमरांव स्टेशन पर 11:09 पर आई। इसके बाद डाउन लाइन पर परिचालन सामान्य हुआ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.