सीतामढ़ी के योगेंद्र और पूजा एक बार फिर अचानक चर्चा में है। तीन फीट के युवक और साढ़े तीन फीट की युवती ने सात महीने पहले शादी की है। शादी से उन्हें सरकारी योजनाओं के मिलने वाले लाभ में अड़चनें पैदा हो रही थी। दोनों ने पांच जून को कोर्ट मैरिज किया है। अब वे सरकारी योजनाओं के लाभ के हकदार हो सकेंगे और सुखमय अपना जीवन बिता सकते हैं।
दरअसल, योगेंद्र की शादी अंतरजातीय हुई थी। इस कारण उन्हें निबंधन विभाग में शादी करनी थी। उनके द्वारा मैरिज ऑफिस में एक आवेदन दिया गया था। ऑफिस से उनकी शादी की डेट 5 जून को दी गई। योगेन्द्र ने बताया कि उसे और पूजा को दिव्यांग सहायता राशि के तहत एक-एक लाख रुपए और अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत ढाई लाख रुपये मिलने हैं।

कोर्ट में जोड़े ने किया विवाह।
योजनाओं के लाभ के लिए संबंधित विभाग में आवेदन किया, तो विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब नियम बदल गया है। यानी निबंधित विवाह करने वाले को ही योजना का लाभ दिया जाना है। तब निबंधित शादी के लिए आवेदन किया है। पांच जून को दोनों ने शादी की है।
अक्टूबर में योगेंद्र और पूजा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। एक फिर उन दोनों की तस्वीरें लोग शेयर कर लुफ्त उठा रहे है। साथ ही हर कोई इस अनोखी जोड़ी की सलामती की दुआ कर रहे है।
योगेंद्र कुमार जिले के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव के हैं। पूजा सीतामढ़ी शहर के लोहिया नगर के मेला रोड की रहने वाली है। पूजा की उम्र 21 साल है, जबकि दूल्हा योगेंद्र की उम्र 25 वर्ष है। शादी में दोनों के परिजन पूरी तैयारी के साथ समारोह का आयोजन किया था।
Leave a Reply