नालंदा में मंगलवार की शाम बिहारशरीफ-नूरसराय मुख्य मार्ग के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोईया गांव के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चंडी थाना क्षेत्र के हसनी गांव निवासी बसंत रविदास के (40) वर्षीय पुत्र मनोज कुमार एवं कमलदेव प्रसाद के (24) वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार के रूप में की गई है।
बिपिन के भाई रामवीर कुमार ने बताया कि उनका भाई मंगलवार की सुबह अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान गया। जहां से दोपहर बाद दुकान का सामान लाने के लिए बिहार शरीफ चला गया। शाम के वक्त सामान लेने के बाद घर लौट रहा था, तभी उन्हें बीच रास्ते में गांव के ही मनोज कुमार मिल गए हैं। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे तभी नूरसराय के डोईया गांव के समीप स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल डाला। पुलिस ने इस घटना की जानकारी घर वालों को दी। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।
आज आने वाली थी भतीजी की बारात
मनोज कुमार की भतीजी की आज बारात आने वाली थी। वहीं इस हादसे के बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गई है। मनोज कुमार की एक बेटी एवं दो बेटा हैं। वह बिहारशरीफ में रहकर पेंटिंग करने का काम करते थे।
7 महीने पहले हुई थी बिपिन की शादी
पिछले वर्ष नवंबर महीने में विपिन की शादी हुई थी। वह चंडी के माधोपुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। आज मनोज रविदास घर जाने के क्रम में उन्हें रास्ते मे मिल गए, इसके उपरांत वे उनके साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे कि तभी बीच रास्ते में सड़क हादसे का दोनों शिकार हो गए। नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि अज्ञात वाहन बाइक सवार दो लोगों को कुचल कर मौके से फरार हो गया। इसके उपरांत दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।
Leave a Reply