आरा–सलेमपुर मुख्य मार्ग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के समीप शनिवार की देर शाम दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जख़्मी युवक का चल रहा है इलाज
जख्मियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव निवासी मनोहर मियां के 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमीम और सुशील गोंड के 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार शामिल है। इधर, शमीम ने बताया कि सुशील डीजे बजाने का काम करता है। डीजे के प्रचार के लिए आरा में बैनर बनवाने के लिए दोनों बाइक से आए थे। देर शाम वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी रतनपुर गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में समीम को गंभीर चोटें आई है।
सड़क हादसे में बाइक सवार समेत दो जख्मी
आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बगुसरा मोड़ के समीप शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।
जख्मियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी स्व.रमेश प्रसाद के 37 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के बगुसरा गांव निवासी स्व.सुरेश राम का 30 वर्षीय पुत्र प्रवीण राम शामिल है। इधर,जख्मी उमेश कुमार के फूफा उपेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार होकर अपने गांव से चरपोखरी बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह बगुसरा मोड़ के समीप पहुंचे। तभी प्रवीण राम सड़क पार करने के क्रम बाइक सामने आ गए।
Leave a Reply