Breaking News

पिता की याद में बेटे ने का’टा हाथ:गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती, 2008 में हुई थी मौ’त

गोपालगंज में युवक ने अपने पिता की याद में धारदार हथियार से खुद का हाथ काट लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पसरमा नवका टोला गांव का है।

युवक की पहचान मरहूम राज मोहम्मद के बेटे कमाल अंसारी के रूप में की गई है। पसरमा गांव निवासी कमाल अंसारी के पिता राज मोहम्मद की मौत साल 2008 में तबीयत खराब होने के कारण हुई थी। उस वक्त कमाल काफी छोटा था। दो भाइयों में सबसे छोटे कमाल की उम्र करीब 7 साल थी तभी उसके पिता की मौत हो गई थी।

जख्मी कमाल ने बताया कि मेरे पिता हम लोगों को काफी मानते थे। बहुत प्यार करते थे। जब उनकी मौत हुई तब उन्होंने मेरे चेहरे को देखा और आंखें मूंद लीं। मुझे लगा कि वे हमें कुछ कहना चाहते थे, लेकिन कह नहीं पाए। उस वक्त से लेकर आज तक मैं काफी परेशान रहने लगा।

पिता की याद काफी सता रही है। उनकी याद में गड़ासे से अपना हाथ काट लिया। इस घटना के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की देख रेख में उनका इलाज चल रहा।

युवक के घर में उसकी मां, तीन बहनें और एक भाई है। भाई की शादी हो चुकी है। पिता की मौत से कमाल को सदमा लगा था। उसे इस बात का हमेशा अफसोस रहने लगा कि मरने से ठीक पहले पिता उससे कुछ कहना चाहते थे, लेकिन वह चले गए। उस दिन के बाद से ही वो लगातार सोचता गया कि पिता आखिरी समय में उससे क्या कहना चाहते थे। इन सभी बातों को लेकर ही वह तनाव में रहता था जिसके कारण उसने ये कदम उठाया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.