Breaking News

उत्तर बिहार से गुजरने वाली 1 दर्जन ट्रेनें प्रभावित:सप्तक्रांति, हमसफर समेत कई ट्रेनों का बदला मार्ग

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 1 दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित रहेंगी। इसमें सप्तक्रांति एक्सप्रेस, हमसफर समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।बताया जा रहा है कि यात्री सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज और खरपोखरा स्टेशन पर नन इण्टरलॉक कार्य किया जाना है। इसको लेकर गाड़ियों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:

1. भागलपुर से 29 मई को खुलने वाली 09452 भागलपुर- गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

2. मुजफ्फरपुर से 28 मई से 30 मई तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

3. आनंद विहार टर्मिनस से 28 मई से 30 मई तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

4. मुजफ्फरपुर से 29 मई को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

5. देहरादून से 27 मई को खुलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

6. दरभंगा से 28 मई से 30 मई तक खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

7. अमृतसर से 27 मई से 29 मई तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

8. कटिहार से 29 मई को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

9. दिल्ली से 30 मई को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

10. बांद्रा टर्मिनस से 28 मई को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

11. बरौनी से 30 मई को खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

12. मुजफ्फरपुर से 28 मई एवं 29 मई को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

13. अहमदाबाद से 29 मई को खुलने वाली 09421 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी ।

14. आनंद विहार टर्मिनस से 29 मई को खुलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर- सगौली-रक्सौल के रास्ते चलेगी ।

15. रक्सौल से 30 मई को खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सगौली-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.