लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सियासी दल एक दूसरे को घेरने में जुट गए हैं। राजद बीजेपी को घेरने में लगी है। अब आरजेडी ने धिक्कार दिवस का पोस्टर लगाया है। पार्टी के महासचिव भाई अरुण, महासचिव निराला यादव और युवा राजद के सचिव ओम प्रकाश चौटाला यादव ने यह पोस्टर लगवाया है। पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है। पोस्टर में लिखा गया है- ‘मोदी जी के शासन के हुए 9 साल, देश की जनता का महंगाई, बेरोजगारी से है बुरा हाल!’
क्या युवाओं से पकौड़ा बेचवाने का है इरादा?
आरजेडी ने नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि, क्या है तेरा इरादा? एक साल में दो करोड़ नौकरी देने का वादा? क्या युवाओं से पकौड़ा बिकवाने का है इरादा? नरेन्द्र मोदी के बयान ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ की जगह गिन-गिन कर बताया गया है कि क्या-क्या बिक गया। बीएसएनएल, रेल, भेल, सेल, एयरपोर्ट, हवाई जहाज, ओएनजेसी, एलआईसी सहित 21 सेक्टरों की सूची इसमें है कि ये सब बिक गए।
‘अघोषित आपातकाल है’
पोस्टर में लालू प्रसाद भी दिखते हैं, यह कहते हुए कि – ये कैसा भौकाल है देश में अघोषित आपातकाल है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कह रहते दिख रहे हैं- देश की संपत्तियों को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है? आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार कहते हैं कि महंगाई की आग से आम लोगों का जीना दुश्वार है। सरकार को बढ़ती महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इसका जवाब जनता 2024 के चुनाव में देगी। बीजेपी को पता चल जाएगा इस बार। देश का संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर ही संकट नहीं है बल्कि बड़े पूंजीपतियों को बचाने में लगी है सरकार। आम आदमी की फिक्र बीजेपी की सरकार को नहीं है।
Leave a Reply