बिहार के चोर हाईटेक हो गए है। रेल में सफर करने वाले यात्रियों के सामान चोरी कर ऑनलाइन बेचा जा रहा था। गिरोह के दो शातिर समेत तीन चोरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल समेत अन्य सामान के बेचने कुछ तस्वीरें भी मिली है। पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
यात्री के वेश में सफर कर थानाध्यक्ष ने दबोचा
बताया जा रहा है की पुलिस ने दो शातिर चोरों को सप्तक्रांति एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने पुलिस कर्मियों के साथ सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्री के वेश में सफर किया तो दोनों शातिरों को पकड़ा। गुप्त सूचना मिली कि दो चोर ब्रह्मपुरा कालोनी के समीप चलती ट्रेन में चोरी की नियत से चढ़े हैं। इसी क्रम में पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों चोर मो. साबीर (19) उर्फ राजा और प्रिंस कुमार (20) हैं, दोनों करजा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।
वर्तमान में दोनों ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे। इसी मोहल्ले में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। इनके पास से ब्लेड के टुकड़े और एक मोबाइल मिला है। मोबाइल को सर्च करने पर चोरी के कुछ मोबाइल समेत अन्य सामान की तस्वीरें मिली है। जो व्हाट्सएप समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शेयर किए गए है। पूछताछ में दोनों ने बताया की वे लोग ऑनलाइन ही सामान को बेच रहे थे। ट्रेन के अंदर से सामान चोरी करते, फिर ऑनलाइन बेचते थे।

मोबाइल छीनकर भाग रहे मुकेश को भी पुलिस ने दबोचा
माेबाइल छीनकर भाग रहा युवक धराया
वहीं इसके अलावा कटही पुल के समीप मोबाइल झपटा मारकर भाग रहे एक शातिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करजा थाना के दुनियाई निवासी मुकेश कुमार (18) है। उसके खिलाफ कटरा थाना के यजुआर निवासी अमरीश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया की तीनों से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
Leave a Reply