Breaking News

रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर:अब अवध-असम समेत 4 ट्रेनें सोनपुर में रुकेंगी

मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को एक और सुविधा मिलने वाली है। रेलवे की ओर से 4 ट्रेनों का सोनपुर में ठहराव का फैसला लिया गया है। इसमें तीन ट्रेन मुजफ्फरपुर से होकर गुजरती है। जबकि, एक हाजीपुर होते हुए बरौनी निकलती है। इस रेलखंड पर रोजाना हजारों से अधिक यात्री सफर करते है। ट्रेन के रुकने से प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

इसको लेकर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है की काठगोदाम एक्सप्रेस एवं लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का सोनपुर स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव दिया जा रहा है। ताकि, यात्रियों को सुविधा मिल सके। बताया गया की गाड़ी सं. 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस तथा दिनांक आज से गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का सोनपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है । विदित हो कि अब तक इन दोनों ट्रेनों का सोनपुर स्टेशन पर पहले से परिचालनिक ठहराव था परंतु अब वाणिज्यिक ठहराव प्रारंभ हो गया है।

वहीं, काठगोदाम एक्सप्रेस 11.20 बजे सोनपुर पहुंचकर 11.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 18.35 बजे सोनपुर पहुंचकर से 18.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि, गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 03.30 बजे सोनपुर पहुंचकर 03.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 26.05.2023 से गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 23.40 बजे सोनपुर पहुंचकर 23.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसके अलावा, गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 17.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 17.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वही, गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 05.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 05.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।इसी तरह, गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 16.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 16.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 21.55 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 22.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.