Breaking News

कटिहार में शराब पार्टी के लिए पिता को मार डाला:पैसे के लिए बेटा पत्नी से कर रहा था मा’रपीट, बीच-बचाव में आए बुजुर्ग की ह’त्या

कटिहार में एक बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक शराब पार्टी करने के लिए पत्नी से पैसा मांग रहा था। उसने मना किया तो मारपीट करने लगा। इस दौरान बीच-बचाव करने आए पिता को युवक ने लात-घूंसे से पीट-पीटकर मार डाला।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा बेटा फरार है। मृतक की पहचान नवाबगंज गांव निवासी 58 वर्षीय सुबोध सिंह के रूप में की गई है। वहीं, उनकी पत्नी हेमिली देवी ने अपने 28 वर्षीय बेटे विद्यानंद सिंह के खिलाफ मनिहारी थाने में शिकायत दर्ज कराया है। मामला जिले के मनिहारी अनुमंडल के नवाबगंज गांव का है।

हत्यारा बेटा दुष्कर्म के आरोप में सजा काट चुका

आसपास के लोगों के अनुसार, 58 वर्षीय किसान सुबोध सिंह का पुत्र विद्यानंद सिंह शराबी और जुआरी है। 1 माह पूर्व ही दुष्कर्म के आरोप में सजा काटकर जेल से बाहर आया है। आए दिन अपने माता-पिता व पत्नी से किसी न किसी बात पर झगड़ा करते रहता है। घटना के दिन वह अपनी पत्नी से जुआ और शराब के लिए पैसे मांग रहा था। मना करने पर वह मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को शराबी बेटे ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। स्थिति नाजुक देख वह उन्हें घर में ही तड़पता छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया।

पिता को बीच सड़क पर पीटकर किया अधमरा

सुबोध सिंह की पत्नी हेमिली देवी ने आवेदन में लिखा है मेरा बेटा नशे में था। उसने घर से बाहर ले जाकर मेरे पति को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा। उन्हें तब तक मारता रहा जब तक वह अधमरा नहीं हो गए। लात लगने से उनके पेट का निचला हिस्सा फूल गया। दर्द से छटपटा रहे बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से मनिहारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले ही जा रहे थे कि नारायणपुर के पास उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजन।

मृतक के परिजन।

बाहर काम करने वाले दो बेटे लौटे

पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह, नवाबगंज के सरपंच पांडव सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजी यादव ने घटना की निंदा करते हुए मनिहारी पुलिस से हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, मृतक के 2 अन्य पुत्र जो कटिहार से बाहर काम करते हैं घटना की जानकारी मिलते ही देर रात अपने घर नवाबगंज पहुंच गए। उन्होंने कहा कि अगर मेरे भाई ने इस तरह का अपराध किया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.