Breaking News

बेगूसराय पुलिस ने अपहृत युवक को किया बरामद:नौकरी का झांसा देकर बुलाया पटना, इंटरव्यू के लिए ले गए गया

बेगूसराय में फिरौती के लिए अपहृत युवक को पुलिस ने अपहरण के 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। साथ ही इस अपहरण में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उसके गैंग का पर्दाफ़ाश किया है।

जिले के छौराही थाना क्षेत्र के डीही गांव निवासी अरविंद कुमार यादव को 22 मई को नौकरी दिलाने के नाम पर पटना बुलाकर किडनैप कर लिया था। फिरौती की रकम में 6 लाख रुपए की मांग की थी। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने अपहृत की पिटाई कर उसकी पत्नी को वीडियो काल कर फिरौती की रकम की मांग की। जिसके बाद परिजनों ने डर से 50 हजार रुपए अपहरणकर्ताओं को अकाउंट में ट्रांसफर भी किया था। पुलिस ने अपहृत अरविंद कुमार को औरंगाबाद जिले के पहाड़चापी मोड़ जीटी रोड से बरामद किया। मौके से पुलिस ने कैमूर जिले के आदर्श कुमार, एहसान अंसारी और गया जिले के सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर अपहरण करने का यह मामला था। जहां एक व्हाट्सएप ग्रुप है। जिसमें बेरोजगार युवकों का नंबर जोड़ता है। उस ग्रुप से कैमूर जिले का रहने वाला आदर्श कुमार ने अरविंद कुमार को नौकरी दिलाने के नाम पर पटना बुला लिया और फिर इंटरव्यू के लिए गया ले गया। जहां उसका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने अरविंद की पत्नी से फिरौती के रूप में 6 लाख रुपए की मांग की थी।

हालांकि, परिजनों ने 50000 बदमाशों के अकाउंट में ट्रांसफर किया था। पर अपहरण की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसने औरंगाबाद जिले से ना सिर्फ अरविंद को बरामद किया बल्कि घटना में शामिल सभी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर इस गैंग का पर्दाफ़ाश किया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.