Breaking News

जिम्बाब्वे है दुनिया का सबसे बदहाल देश, श्रीलंका-पाकिस्‍तान की भी हालत खराब, जानें भारत किस पायदान पर

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बदहाल देशों की सूची में दक्षिण अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे को पहला स्थान मिला है. जाने-माने अर्थशास्त्री स्टीव हैंके के एनुअल मिजरी इंडेक्स (Hanke’s Annual Misery Index- HAMI) के मुताबिक, जिम्बाब्वे आर्थिक तौर पर दुनिया का सबसे बदहाल देश है, जहां अधिकतर लोग नाखुश हैं. जिम्बाब्वे की हालात युद्ध झेल रहे यूक्रेन, सीरिया और सुडान से भी खराब है.

जिम्बाब्वे आसमान छूती महंगाई से त्रस्त है, जो पिछले साल 243.8 फीसदी पर पहुंच गया था. स्टीव हैंके ने देश की बदहाली के लिए राष्ट्रपति एमर्सन मनांगवा (Emmerson Mnangagwa) और सत्ताधारी पार्टी ZANU-PF की नीतियों को भी जिम्मेदार बताया है.

2022 रैंकिंग के पैरामीटर
हैंके की रिपोर्ट का आधार आर्थित स्थितियों के मुताबिक तय होता है. इस रैंकिंग में 157 देशों का विश्लेषण किया गया है. हैंके ने बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, बैंक-उधार दरों और जीडीपी में प्रतिशत परिवर्तन जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हैंके के एनुअल मिजरी इंडेक्स की 2022 रैंकिंग की गणना की.

टॉप-15 बदहाल देश
इंडेक्स में जिम्बाब्वे के बाद वेनेजुएला, सीरिया, लेबनान, सुडान, अर्जेंटीना, यमन, यूक्रेन, क्यूबा, तुर्की, श्रीलंका, हैती, अंगोला, टोंगा और घाना का नाम टॉप-15 में शामिल है

भारत 103वें पायदान पर
इस इंडेक्स में भारत का नाम भी शामिल किया गया है. इंडेक्स में भारत को 103 रैंक पर रखा गया है. भारत ने ब्राजील (रैंक 27), पाकिस्तान (रैंक 35), नेपाल (रैंक 63) और स्वीडन (रैंक 88) जैसे देशों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.