Breaking News

लिट्टी पार्टी के नाम पर गाेली मारकर की ह’त्या:सोशल मीडिया पर छोटू 56 के नाम से था चर्चित

बेगूसराय‎ मटिहानी के सीरियल गोलीकांड के‎ आरोपी अमित कुमार उर्फ छोटू‎ कुमार (करीब 18 साल) को‎ बगीचे में उसके ही दोस्तों ने‎ गोलियों से छलनी कर दिया। यह‎ सनसनीखेज वारदात मटिहानी थाना‎ क्षेत्र के बदलपुरा के लीची गाछी में‎ बुधवार को करीब 4 बजे शाम में‎ हुई। मृतक अमित कुमार उर्फ छोटू‎ मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा‎ गांव का निवासी था। बदमाशों ने‎ छोटू को 6-7 गोली मारी, जिससे‎ उसकी मौके पर ही मौत हो गई।‎

मृतक छोटू के बड़े भाई अभिषेक‎ कुमार ने बताया कि उसका भाई‎ अपने दोस्तों के साथ दिनेश सिंह‎ के लीची के बगान में आया था।‎ जहां लिट्टी पार्टी के दौरान छोटू को‎ गोलियों से छलनी कर दिया गया।‎

छोटू 3-4 दोस्तों के साथ मिल कर नाश्ता कर रहा था
वारदात स्थल पर पुलिस को एक पिलेट मिला है। वहीं 4-5 थर्मोकॉल का‎ प्लेट मिला। एक-दो प्लेट में आधा खाया लिट्टी भी था। इससे अनुमान‎ लगाया जा रहा है कि छोटू अपने 3-4 दोस्तों के साथ मिल कर मचान पर‎ बैठ कर नाश्ता कर रहा था। इसी दौरान दोस्तों ने ही छोटू की गोली मार‎ हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जिस जगह पर हत्याकांड को‎ अंजाम दिया गया, उसी जगह पर मुफ्फसिल और मटिहानी थाना की सीमा‎ है।

सरकारी जीप में‎ शव को रखा और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा
हत्या की खबर के बाद दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन‎ मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने मृतक के परिजनों से पूछा कि किस‎ थाना में एफआईआर करनी है। तब परिजनों ने कहा कि मटिहानी थाना में।‎ इसके बाद मटिहानी पुलिस अपनी सरकारी जीप में‎ शव को रखा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।‎

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.