पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा हम लोग जय श्रीराम वाले नहीं सिया राम वाले लोग हैं। क्योंकि सिया के बिना राम का कोई अस्तित्व नहीं है। मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, उसी तरह सीतामढ़ी में भी माता सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए।
बता दें कि रिहाई के बाद से पूर्व सांसद आनंद मोहन काफी एक्टिव हैं। वो लगातार अपने पुराने क्षेत्रों में लोगों से मिल रहे हैं। वो बुधवार देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया । इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि ये हमारी कर्म भूमि है। लोगों का प्यार हमें ऊर्जा देता है।
पूर्व सांसद ने नवंबर में रैली की बात को फिर दोहराया। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में विराट रैली होगी, जिसमें करीब 10 लाख लोग जुटेंगे। उसी का आमंत्रण देने आए हैं।
उन्होंने 23 नवंबर को पटना में होने वाले विराट रैली को सफल बनाने की अपील भी की। कहा कि यह धरती तो हमारी कर्म भूमि रही है। मेरी पत्नी लवली आनंद तो 1994 के वैशाली की भूमि से सांसद रही हैं।

आनंद मोहन का स्वागत करते स्थानीय लोग।
पत्नी के साथ पहुंचे थे आनंद मोहन
बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आनंद मोहन देर रात शहर के भिखनपुरा पहुंचे। जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन और पूर्व एमपी लवली आनंद का भिखनपुरा में स्थानीय लोगों ने अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी लोगों के बीच जा रहा हूं और बहुत ही अच्छा लग रहा है।
Leave a Reply