मुजफ्फरपुर में एक दसवीं कक्षा की छात्रा रहस्मयी ढंग से लापता हो गई है। उसके परिजन किसी तरह अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।छात्र की काफी खोजबीन हुई। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मामला सदर थाना क्षेत्र इलाके का है। यहां एक दशवीं की छात्रा रहस्मयी ढंग से लापता हो गई है।
उसके परिजनो ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने आवेदन में नाबालिग छात्रा के लापता मामले में उसे ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को नामजद आरोपी बनाया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी टीचर के यहां ही छात्रा पढ़ने जाया करती थी। आरोपित शिक्षक जिले के काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक है।
परिजन का कहना है कि छात्रा घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। लेकिन, वह उसके बाद लौटी नहीं। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई। सगे संबंधियों के यहां भी तलाश की गई। लेकिन, उसका कुछ सुराग नहीं मिला है। इसके बाद वे लोग थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Leave a Reply