Breaking News

धीरेंद्र शास्त्री को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा! अब इतने पुलिसकर्मी सिक्योरिटी में रहेंगे तैनात

Dhirendra Shastri Got Y Category: केंद्र सरकार ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.सरकार ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मंजूरी  मिलने के बाद उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मियों के साथ 1 या 2 कमांडो सहित 8 जवानों की तैनाती होगी. सुरक्षा मुहैया कराने के लिए जवानों के अलावा दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) तैनात किए जाएंगे. गौरतलब है कि वाई श्रेणी की सुरक्षा पूरे भारत में बहुत कम संख्या में व्यक्तियों को दी गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.