कटोरिया थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश हुआ है। साइबर गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक लैपटॉप, 71 मोबाइल, 2 कार, 3 मोटरसाइकिल, 38 नए सीम, 17 हजार नगद राशि और अन्य समाग्री बरामद किए हैं। मंगलवार शाम 7:30 में बांका एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने पीसी के माध्यम से जानकारी दी।
नगद, कार, बाइक व लैपटॉप बरामद
एसपी कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीसार गांव निवासी नवीन यादव के घर में छापेमारी हुई। जहां से पुलिस ने 1 लैपटॉप, 71 मोबाइल, 2 कार, 3 मोटरसाइकिल, 38 नए सीम,17 हजार नगद राशि सहित आदि समाग्री मौके से बरामद किया गया। इस दौरान नवीन यादव की पत्नी निर्मला देवी, रवि कुमार, रूपेश कुमार एवं कंचन देवी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
गांव में ब्याज पर देता था पैसे
नवीन यादव ने पहले बंगाल में रहकर साइबर क्राइम से काफी धन अर्जित किया है। इधर कुछ दिनों से अपने घर पर ही रहकर साइबर क्राइम का सेटअप तैयार कर रखा था। जहां स्टाफ रखकर लोगों को ठगता था। साइबर क्राइम में कमाए गए पैसे को गांव में ब्याज पर लोगों को देता है जिसके कुछ कागजात भी बरामद हुए है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
Leave a Reply