मुजफ्फरपुर में छिनतई गिरोह के शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से छीना हुआ मोबाइल और एक मास्टर चाबी बरामद किया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला चौक स्तिथ ओवर ब्रिज की है। यहां ऑटो में बैठ रही एक महिला से आरोपी ने मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा लिया और पिटाई की।
लोगों ने मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से छीना हुआ मोबाइल और एक मास्टर चाबी भी बरामद हुई है। आरोपी काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्तिथ हमजा कॉलोनी निवासी मो. इरफान के रूप में हुई है। मामले में पीड़ित महिला धर्मशाला चौक निवासी निशा कुमारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि कि वह निजी काम से निकली थी। ओवर ब्रिज के समीप वह ऑटो में बैठने के दौरान मोबाइल से किसी परिचित से बात कर रही थीं। इसी बीच युवक आया और मोबाइल छीन लिया।
Leave a Reply