Breaking News

दो बच्चों की मौ’त के बाद जीवित होने का मामला:दरभंगा में ठनका से बेसुध बच्चों को डॉक्टर ने मृ’त घोषित किया

दरभंगा में मंगलवार को जीवन और मौत का खेल देखने को मिला। दो बच्चों पर ठनका गिरा। दोनों बेसुध हाे गए। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिर परिजनों दोनों को घर ले आए और दोनों की मालिश शुरू की। ग्रामीणों का दावा है कि दोनों बच्चों की सांस चलने लगी। घटना बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर कहुवा गांव की है। हालांकि इनमें से एक ने करीब 1 घंटे बाद दम तोड़ दिया।

डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया था।

डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया था।

दरअसल, ठनका की चपेट में आने के बाद परिजनों ने दो बच्चों आनंद कुमार (15) और नीतीश राम (15) को अनुमंडलीय अस्पताल, बेनीपुर ले गए। यहां तैनात डॉक्टर ने दोनों की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों के शव को लेकर घर पहुंचे।

ग्रामीणों का दावा है कि इसी बीच दोनों बच्चों की बॉडी में हरकत दिखी और पूरे गांव में अफरातफरी मच गया। कुछ लोग बच्चों सीने को रगड़ने लगे तो कुछ दूध पिलाने लगे। इसी बीच एक बच्चे नीतीश राम (15) को परिजन अस्पताल लेकर भागे पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि आनंद कुमार फिलहाल ठीक है।

बच्चों के जीवित होने की बात सरासर गलत: डॉक्टर

इधर, बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल की डॉक्टर प्रभारी कुमारी भारती ने बताया कि अस्पताल लाने के क्रम में ही दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। ग्रामीण आवेश में कुछ कह रहे हैं। इसका कोई मतलब नहीं है। हो सकता है कि गाड़ी में या फिर शव उठाने के क्रम में बच्चों के हाथ आंख वगैरह हिला होगा, जिससे उन्हें लगा होगा कि वह जीवित है जो कि सरासर गलत है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.