मुजफ्फरपुर में फर्जी नर्सिंग होम और अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग साथ मिलकर इन लोगों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसे में सोमवार को जिले में कई जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें मुशहरी क्षेत्र के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया है।

जाँच करते अधिकारी
मुजफ्फरपुर ज़िला के प्रभारी ज़िला अधिकारी सह उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी के आदेश पर गठित जांच टीम ने सोमवार की शाम मुशहरी प्रखंड क्षेत्र के तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई। जिसमें नवादा चौक स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पता चला की सेंटर से संचालक समान खाली कर सेंटर बंद कर चुका है।
प्रखंड चौक स्थित विनायक अल्ट्रासाउंड भी बंद मिला। उसके बाद मुशहरी पीएचसी के सामने जनकल्याण अल्ट्रासाउंड सह पैथोलॉजी सेंटर पर छापेमारी की गई। टीम को देखते ही सेंटर का संचालक फरार हो गया। सेंटर पर एक कर्मी मिला। जिसने कागजात दिखाया।
मौके से जांच टीम ने एक रजिस्टर जब्त किया। एक रजिस्टर में मरीज को लाने वाले से ज्यादा आशा कार्यकर्ता का हस्ताक्षर पाया गया। एक रजिस्टर पर सिविल सर्जन का हस्ताक्षर संदिग्ध पाया गया। जांच टीम द्वारा और भी कई कागजात मांगा गया। जिसमें कर्मी से मांगे गए कागजात दिखाने में आनाकानी की। उसके बाद जांच टीम ने जनकल्याण अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया।

अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करते हुए
जांच टीम में वरीय उपसमाहर्ता पूजा प्रीतम, सीओ सुधांशु शेखर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार और मुशहरी पुलिस शामिल थी। सूत्रों ने बताया की जांच की खबर लीक होने से मुशहरी के नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर के लोग बंद कर फरार हो गए।
Leave a Reply