भागलपुर में एक्ट्रेस उर्फी जावेद का एक फैन न्यूज पेपर से बनी ड्रेस पहनकर सड़कों पर निकला। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। 25 साल का बृजेश कुमार बीएड पास है, लेकिन वो अब मॉडलिंग करना चाहता है। उसने कहा कि उसे उर्फी जावेद का डांस और स्टाइल बहुत पसंद है।
बृजेश ने खुद के लिए अखबार का कॉस्टयूम बनाया। इसके बाद उसे पहनकर सड़क पर निकला। उसने कहा कि उर्फी का कॉन्फिडेंस मुझे बहुत अच्छा लगता है। यही वजह है कि मैं भी ऐसे कपड़े पहनकर सड़क पर निकला हूं।
उसने बताया कि बचपन से ही उसे मॉडलिंग की दुनिया में जाने का शौक था। उसने पहले भी स्कूल कॉलेजों में मॉडलिंग के छोटे-छोटे काम किए हैं।
बीएड के बाद बृजेश ने नौकरी ढूंढी, लेकिन उसे कहीं नौकरी नहीं मिली। उसने कहा कि टीवी चैनलों में उसने एक्ट्रेस उर्फी जावेद के कॉस्टयूम डिजाइन देखें, जो उसे काफी पसंद आए। बृजेश अलग-अलग जगहों पर ब्लॉगिंग कर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर भी डालता है।
इधर, बृजेश के इस अनोखे कॉस्टयूम को देख कुछ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ उसकी आलोचना। कई लोग तो उसका मजाक भी उड़ाते हैं। उसने कहा कि एक मॉडल की जिंदगी में तमाम तरह की बाधाएं आती है। इसे पार करने के बाद ही मुकाम हासिल हो पाता है। बृजेश ने कहा कि एक अच्छा मॉडल बनना ही उसका सपना रहा है, जिसे वह हर कीमत पर साकार करेगा।
कौन हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं। वह टीवी सीरियल ‘भैया की दुल्हनिया’ में अनी, ‘मेरी दुर्गा’ में आरती, ‘बेपनाह’ में बेला की भूमिका निभा चुकी है। यही नहीं, वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कामिनी जोशी और ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी तनीषा चक्रवर्ती का किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी में भी आ चुकी हैं। शो में भी वह अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं।
Leave a Reply