Breaking News

अपराध पर नकेल:माड़ीपुर ब्रिज से लेकर बीबीगंज गुमटी तक 24 घंटे लगेगी गश्त

चलती ट्रेन और रेल क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ व जीआरपी जवान माड़ीपुर ब्रिज से लेकर बीबीगंज गुमटी तक 24 घंटे गश्त लगाएंगे। इसको लेकर सोनपुर मंडल के आरपीएफ के सहायक कमांडेंट ने निर्देश दिया है। सहायक कमांडेंट ने रविवार को आरपीएफ पोस्ट में प्रभारी इंस्पेक्टर व जीआरपी प्रभारी और जवानों के साथ समीक्षा की। जिसमें बीबीगंज के समीप 4 दिन पूर्व चलती ट्रेन में मोबाइल छिनतई के दौरान अपराधियों की धक्का-मुक्की से समस्तीपुर के युवक के गिर कर घायल होने और उसकी मौत की घटना की जानकारी ली।

बैठक में सहायक कमांडेंट ने आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर व जीआरपी थाने के प्रभारी को रेल क्षेत्र व स्टेशन परिसर में क्राइम रोकने को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। आरपीएफ व जीआरपी दोनों को आपसी समन्वय बनाकर अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया। इसके लिए मंडल लेवल पर एक अतिरिक्त टीम का गठन भी किया गया है, जो अपराधियों पर नकेल कसने के लिए काम कर रही है। बैठक में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश कुमार साहू समेत अन्य जवान शामिल थे। इधर, आरपीएफ ने सर्कुलेटिंग एरिया व स्टेशन परिसर में यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अवैध रूप से रेल क्षेत्र में घूम रहे असामाजिक तत्वों पर सख्ती कर उन्हें चेतावनी देते हुए भगा दिया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.